मंडल अध्यक्ष को पुलिस कांस्टेबल ने मारा थप्पड़, थाने पहुंचे भाजपाइयों ने जमकर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही पुलिस को समय-समय पर जनता से सहूलियत से पेश आने के दिशा निर्देश देते रहते हो,पर यूपी की पुलिस अब इतनी बेलगाम हो गई है कि योगी के कार्यकर्ता ही अब सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला यूपी के पीलीभीत का है, जहां बेलगाम हुए सिपाही ने भाजपा के टिकरी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव के ही थप्पड़ जड़ दिया,फिर क्या था मामले की सूचना जब भाजपा के संगठन को लगी तो आनन-फानन में तमाम कार्यकर्ता व भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया जब मामले ने तूल पकड़ा, तो पीलीभीत पुलिस भी हरकत में आ गई।आनन-फानन में आला अधिकारियों द्वारा बीसलपुर के सीओ लल्लन सिंह को पूरे मामले की जांच की गई और 2 घंटे के अंदर जांच कर आख्या मांगी गयी। वही भाजपाइयों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया है,और पुलिस के इस बेलगाम कार्यशैली की निंदा भी की है।
पुलिस कांस्टेबल द्वारा भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ अभद्रता और मारपीट करने का मामला मेरे संज्ञान में आया था, तत्काल थाने पहुंचकर कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है,साथ ही आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। कार्यकर्ता का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।
संजीव प्रताप
जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी