दबंगो ने लेखपाल और पंचायत लिपिक को पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ हुए दबंगों ने पीलीभीत में नगर पंचायत के लिपिक और लेखपाल को जमकर पीटा है,दबंगई का प्रमाण देते हुए दबंगों ने सरकारी अभिलेख फाड़ दिए, पीड़ित की माने तो दबंगों ने धारदार हथियार लेकर भी पीड़ितों पर हमलावर होने का प्रयास किया, जिसके बाद बमुश्किल सरकारी महकमे के लेखपाल और लिपिक अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने लिपिक और लेखपाल से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र का है, जहां शिकायत की जांच करने पहुंचे नगर पंचायत के लिपिक दयाशंकर और लेखपाल के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की है। शिकायत के आधार पर लिपिक और लेखपाल पैमाइश कर रहे थे, तभी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए दबंगों ने उन्हें पैमाइश करने से रोका और इतना ही नहीं गाली गलौज की जान से मारने की नियत से धारदार हथियार भी निकाले जमकर मारपीट हुई,बमुश्किल लेखपाल और लिपिक अपने स्टाफ के साथ जान बचाकर थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।