अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो युवकों की दर्दनाक मौत

पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जौनापुरी गांव में एक सड़क हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है वहीं युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मामले की सूचना मिलने पर सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं।
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जौनापुरी गांव के निवासी मनोज कुमार बस शिवकुमार ट्रैक्टर ट्राली से गांव वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई,राहगीरों ने बमुश्किल दोनों युवकों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिवारजनों में कोहराम मच गया है, वहीं दुखद घटना पर परिवार जनों को सांत्वना देने सपा सरकार के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा भी मृतकों के गांव पहुंचे हैं, और परिवार जनों को सांत्वना दी है।