भूख हड़ताल पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, बरखेड़ा पुलिस पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक माँ के साथ भूख हड़ताल पर बैठी

योगी सरकार भले ही अपराधियो पर सख्ती के दावा करती हो लेकिन जमीनी तौर पर पुलिस के रवैये में अभी कोई बदलाब नही है।ताजा मामला जिले के बरखेड़ा थाने से देखने को मिला।जहाँ दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा तो पुलिस ने दर्ज कर लिया लेकिन कोई गिरफ्तारी नही की।हद तो तब हो गई जब आरोपी सरेराह इस दलित पीड़ितों को धमकाने लगे।हार खाकर पीड़ित को अपनी माँ के साथ भूखहड़ताल पर बैठना पड़ा।पीड़ित जब अपनी माँ के साथ जब कलक्ट्रेट गेट पर हड़ताल पर बैठी तो पुलिसिया अमला हरकत आ गया है ।अब हड़ताल खत्म करने के लिये पीड़ित और उसकी माँ की पुलिसकर्मी चिरौरी कर रहे है।
थाना क्षेत्र के गाँव की रहने वाली एक नाबालिक लड़की ने गाव के ही प्रेमपाल पर नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार कर का आरोप लगाया।उसने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया की आरोपी ने नशे की हालत में पीड़िता के अश्लील वीडियो व फ़ोटो खीच लिये है।यह मुकदमा बीती 24 अक्टूबर को दर्ज किया गया।जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल व कलम बन्द बयान भी जज के सामने दर्ज हो चुके है।पीड़िता ने आरोप लगाया कि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाबजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नही किया।इस बीच आरोपी नाबालिग को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए धमकिया देने लगे।पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी जयप्रकाश से भी की लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता अपनी माँ के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई।
पूरे मामले पर जब सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्वासन के बाद धरना खत्म करवा दिया गया है पुलिस ने पीड़िता से पाँच दिनों का समय लिया गया है पाँच दिन के अंदर आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।